मुरैना कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया

कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने कलेक्ट्रेट भवन के बाहर संपूर्ण परिसर से स्वयं पॉलीथिन एवं अन्य कचरा उठाकर बड़े बैग में एकत्रित किया। कलेक्टर के इस प्रयास से नेहरू युवा केन्द्र के नौजवानों को जो एक माह से स्वच्छता अभियान चला रहे थे, उनको हौंसला अफजाई मिली।
–
इसके बाद बड़ी संख्या में युवाजन पॉलीथिन एकत्रित करते हुये जिला पंचायत कार्यालय, एमएस रोड़ होकर पुराना बस स्टैंड पहुंचे। जहां एक माह से चल रहे स्वच्छता अभियान का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार श्री शिरोमणि सिंह कुशवाह थे। कार्यक्रम में बताया गया कि यह अभियान सम्पूर्ण जिले में एक अक्टूबर से चलाया गया था, इस दौरान युवाओं ने सम्पूर्ण जिले में अभियान चलाकर पॉलीथिन संग्रहित की और उसे निस्तार के लिये सम्बन्धित स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द की।

Subscribe to my channel



