नैरोगेज से ब्रॉड गेज गेज परिवर्तन के कार्य में अस्पताल के लिए, अंडर ब्रिज का निर्माण कराने की मांग को लेकर, क्रमिक भूख हड़ताल शुरू

कैलारस – वर्तमान में नगर कैलारस के अंतर्गत नेरोगैज से ब्रॉडगेज निर्माण का कार्य द्रुत गति से जारी है। इसके लिए दोनों ओर ऊंची दीवार बनाई जा रही है। जिसमें अस्पताल जाने के लिए वार्ड 1, 2 ,3, 6 ,7 के लिए कोई रास्ता नहीं रखा गया है। इससे लगभग 10, हजार की आबादी के लिए अस्पताल जाने का रास्ता बंद हो रहा है। परंपरागत रूप से कृष्ण मार्ग के सामने से कृष्ण मार्ग ,कुशवाह मोहल्ला, बाल्मीकि मोहल्ला, रजक मोहल्ला, इस्लाम मार्ग, पुरानी मस्जिद गली आदि सभी बस्तियां अस्पताल के लिए आती जाती हैं। इस संबंध में पूर्व में रेल मंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को बस्ती के निवासियों की ओर से ज्ञापन दिए गए हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज दिनांक 3 अगस्त से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गई है। इस भूख हड़ताल में सर्वश्री विनोद कुमार शाक्य, सूखाराम जाटव, गफूर खान, प्रकाश जाटव आज बैठे हैं। जो कल तक बैठेंगे। उसके बाद भूख हड़ताल यों का दूसरा जत्था बैठेगा। इससे पूर्व 27 जुलाई को स्थानीय तहसीलदार महोदय कैलारस श्री भरत कुमार को ज्ञापन प्रस्तुत कर अस्पताल के लिए रास्ता हेतु अंडर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है।ज्ञापन की प्रतियां कलेक्टर महोदय, एसडीएम महोदय तथा मैनेजर एनसीआर झांसी को भी भेजी गई है। ज्ञापन में मांग की गई थी, कि अस्पताल के लिए उक्त बस्तियों के आवागमन को जारी रखने हेतु कृष्ण मार्ग के सामने अंडर ब्रिज बनाया जाए।
मोहल्ला वासियों ने शासन प्रशासन से जनहित में अस्पताल के लिए आवागमन के लिए अंडर ब्रिज स्वीकृत कराने का आग्रह किया है।

Subscribe to my channel



