शहर में शामिल हुए ग्रामीण वार्डों के विकास के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी – भारत सिंह कुशवाह
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह एवं महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार ने रखी डाम्बरीकृत सड़कों की आधारशिला महापौर ने कहा दलगत भावना से ऊपर उठकर शहर विकास में करेंगे सहयोग

समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराने के लिये प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इसी भाव के साथ ग्वालियर शहर में शामिल हुए ग्रामीण वार्डों में सरकार द्वारा सुनियोजित ढंग से मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। शहर के नए वार्डों में विकास कार्यों के लिये सरकार धन की कमी नहीं आने देगी। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने शहर के वार्ड-63 व 66 में भूमिपूजन कार्यक्रमों में कही। वार्ड-66 में आयोजित हुए भूमिपूजन कार्यक्रमों की अध्यक्षता महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने की।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह एवं महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार ने शनिवार को शहर के वार्ड-66 के अंतर्गत मुख्य मार्ग से सालूपुरा तक 30 लाख 72 हजार रूपए की लागत से बनने जा रही डाम्बरीकृत सड़क और पिपरौली से रामनगर तक बनने वाली लगभग 40 लाख रूपए लागत की डाम्बरीकृत सड़क की आधारशिला रखी। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ऊषा गिर्राज मावई व श्री हरेन्द्र सिंह गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय बस्तियों के नागरिक मौजूद थे।
महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार ने भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि ग्वालियर शहर में शामिल हुए ग्रामीण वार्डों के विकास में नगर निगम से हर संभव सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा इन वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिये उनकी ओर से दलगत भावना से ऊपर उठकर भरपूर मदद की जायेगी।
बरौआ सती माता मंदिर से हाईवे तक बनेगी पक्की सड़क
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने शुक्रवार की सायंकाल शहर के वार्ड-62 के अंतर्गत बरौआ में आयोजित हुए कार्यक्रम में लगभग 99 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही डाम्बरीकृत सड़क का भूमिपूजन किया। इस सड़क का निर्माण सीता माता मंदिर बरौआ से हाईवे तक किया जायेगा।

Subscribe to my channel



