जल जीवन मिशन के माध्यम से अब ग्रामीण क्षेत्र में भी टोंटी से मिलेगा पानी – उद्यानिकी मंत्री
ग्राम चकमेहरोली एवं सकतपुरा में नल-जल योजना के कार्यों का हुआ भूमिपूजन

जल जीवन मिशन के तहत अब ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे ग्रामीणों के घर भी टोंटी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। शहरों की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र में भी अब लोगों को पेयजल के लिये घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने मंगलवार को ग्राम चकमेहरोली में 61 लाख 18 हजार रूपए एवं ग्राम सकतपुरा में लगभग 50 लाख रूपए की लागत से नल-जल योजना के प्रस्तावित कार्यों का भूमिपूजन करते हुए यह बात कही।
उद्यानिकी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि नल-जल योजना के माध्यम से पानी की टंकी का निर्माण करने के साथ ही पाइप लाईनों के माध्यम से घर-घर तक पानी पहुँचे का कार्य किया जायेगा। इन दोनों योजनाओं के निर्माण से बड़ी संख्या में लोगों को पेयजल की परेशानी से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को पानी लाने के लिये कुँए या हैंडपंप तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम चकमेहरोली में 61 लाख 18 हजार रूपए की लागत से भू-स्तरीय पानी की टंकी (संपवेल) का निर्माण किया जायेगा, जिसमें 40 हजार लीटर पानी की क्षमता होगी। इसके साथ ही 2500 मीटर पानी की लाईन बिछाने का कार्य भी किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 101 परिवारों को घरेलू कनेक्शन उपलब्ध होंगे। इसी प्रकार ग्राम सकतपुरा में 49 लाख 96 हजार रूपए की लागत से 40 हजार लीटर क्षमता का संपवेल और 2 हजार लीटर पानी की लाईन बिछाने का कार्य किया जायेगा। यहाँ पर 170 परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जायेंगे।
भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel



