क्रिकेट महाकुंभ के जरिए 2023 लिए युवा टीम तैयार कर रहे हैं राण्ठखेड़ा

पोहरी : मध्यप्रदेश आम विधानसभा चुनाव 2023 आने में भले ही एक साल का वक़्त है लेकिन पार्टी और दावेदारों ने कमर कस ली है और जमीनी स्तर पर अपनी राजनैतिक बिसात बिछाने की पूरी तैयारी कर ली है । कई विधायक और मंत्रियों के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान भागवत कथा और चर्चित कथावाचकों और संतों के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं और इसी के माध्यम से लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं । इसी कड़ी में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के बेटे जीतू राठखेड़ा पोहरी में क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन करने जा रहे हैं ।
2023 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुरेश धाकड़ ही फिलहाल अघोषित उम्मीदवार हैं, हालांकि उनके मंन्त्री पद को लेकर मीडिया में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में परफॉर्मेंस के आधार पर सुरेश धाकड़ को मंत्रिमंडल से बाहर किया जा सकता है लेकिन ये सब भविष्य के गर्त में है फिलहाल तो सुरेश धाकड़ मंन्त्री हैं और 2023 के दावेदारों में सबसे ऊपर हैं और यही कारण है कि वे क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं । जानकारी के अनुसार सुरेश धाकड़ के बड़े बेटे की देखरेख में राज्यमंत्री की ओर से पोहरी में एक विशाल क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन कर 2023 के लिए युवाओं की टीम तैयार की जा रही है ताकि अपने कैरियर की चिंता छोड़ युवा नेता बनने का जुनून रखने वाले युवा 2023 में बड़े लाव लश्कर के साथ सुरेश धाकड़ के लिए काम कर सकें ।
राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के बेटे जीतू राण्ठखेड़ा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि ” आप सभी को यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि पोहरी विधानसभा के युवा साथियों द्वारा दिनांक 20 दिसंबर 2022 मंगलवार से कै.माधवराव सिंधिया जी की स्मृति में कालेज ग्राउंड पोहरी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।


Subscribe to my channel



