ग्वालियरताजा ख़बरें
चुनावी साल , भितरवार – डबरा बनेगा जिला..?

मध्यप्रदेश की बड़ी तहसीलों के दिन फिरने लगे हैं। भाजपा सरकार इन बड़ी तहसीलों को जिला बनाने में कोई कंजूसी नहीं कर रही है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी आये दिन बड़ी तहसीलों को जिला घोषित करने में लगातार उदारीकरण की नीति अपना रहे है। इसी आधार पर अब आज मैहर को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही डबरा को भी जिला बनाने की कवायद अंदरखाने में चल रही है। वैसे भी डबरा और भितरवार को जिला बनाने की लगातार मांग उठती रही है तो चुनावी साल में जिस प्रकार से कई तहसीलों को जिला बनाने की घोषणा अभी हाल ही में मुख्य उसे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ही विधानसभाओं को में एक नया जिला बनाया जा सकता है इसके लिए कांग्रेस और भाजपा के कई नेता लगातार मांग करते रहे हैं चुनावी साल में इस मांग के पूरा होने की उम्मीद भी है।

Subscribe to my channel



