बैराड़ में धाकड़ समाज ने निकाली बलराम जयंती पर विराट शोभायात्रा, जगह – जगह हुआ स्वागत
अपने आराध्य देव भगवान बलराम की शोभा यात्रा में धाकड़ समाज का उमड़ा जनसैलाब, दिखा शक्ति प्रदर्शन

शिवपुरी : जिले की बैराड़ नगर परिषद में रविवार को किरार धाकड़ समाज द्वारा अपने आराध्य देव भगवान बलराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । भगवान धरणीधर जयन्ती के मौके पर धाकड़ समाज की शोभायात्रा का भव्य नजारा देखने को मिला । समाज के पदाधिकारी शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे थे और उनके पीछे वाहनों पर सवार भक्त पताका लिए चल रहे थे, वहीं ट्रैक्टर , चार पहिया वाहन सहित दो पहिया वाहन भी यात्रा की शोभा बड़ा रहे थे , डीजे की धुन पर थिरकते नचाते युवाओं का हुजूम पैदल शोभायात्रा में चल रहा था । सबसे अंत मे सैंकड़ों युवा वाहन रैली के रूप में धरणीधर के जयकारे लगा रहे थे । शोभायात्रा का समाज के लोगों ने रास्ते में जेसीबी पर खड़े होकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शोभा यात्रा न्यू अनाज मंडी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए अंत में धाकड़ धर्मशाला पहुंची जहां समाज के प्रबुद्धजनों ने समाज बंधुओं को संबोधित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गुलाब सिंह किरार , पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ , पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, नगर परिषद मोहना के अध्यक्ष राधाकृष्ण धाकड़ ,पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रद्युम्न वर्मा , मुरार जनपद अध्यक्ष दिलराज सिंह किरार , जिला पंचायत श्योपुर सदस्य परीक्षत धाकड़ , पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरविंद चकराना , श्री धरणीधर समिति के राष्ट्रीय संयोजक नरेश सिंह किरार , समाज के वरिष्ठ लोग , शिक्षक , पत्रकार , युवा उपस्थित रहे ।


Subscribe to my channel



