चुनाव
एमपी की इस सीट पर BAP का खुला खाता, भाजपा कांग्रेस की भी हालत खराब

बीजेपी की आंधी में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता ढेर हो गए लेकिन इस बीच एक अनजान पार्टी ने बीजेपी की इस आंधी को मालवा की एक सीट पर रोकने में कामयाबी पाई । रतलाम जिले में आने वाली सैलाना सीट पर न तो कांग्रेस प्रत्याशी जीता और न ही बीजेपी प्रत्याशी । सैलाना विधानसभा सीट पर जीत हुई है भारत आदिवासी पार्टी यानी बीएपी जिसे लोग बाप पार्टी के नाम से भी पुकारते हैं, उसकी जीत हुई है ।
कमलेश्वर डोडियार ने ये चुनाव लगभग साढ़े चार हजार वोटों से जीता है । उन्होंने बीजेपी की संगीता विजय छारेल और कांग्रेस के हर्ष विजय गेहलोत गुड्डू को शिकस्त दी है । इस सीट पर नीतिश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सकते । कमलेश्वर डोडियार की एक तरफा जीत हो गई ।

Subscribe to my channel



