चुनाव हारे पूर्व विधायक ने अपने ही जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोप…

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में सागर जिले की 8 सीट में से 7 पर BJP ने जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर तीन बार के विधायक हार गए. बात हो रही है सागर जिले की बीना विधानसभा सीट की हो रही है. इस सीट पर तीन बार विधायक रहे महेश राय इस बार चुनाव हार गए हैं. इस हार का ठीकरा पूर्व विधायक महेश राय ने BJP जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया पर फोड़ा है. इस संबंध में उन्हें पार्टी ने शोकॉज नोटिस जारी किया है.
महेश राय को शोकॉज नोटिस
मध्य प्रदेश में भाजपा ने सत्ता में जबरदस्त वापिसी की तो संगठन भी मजबूती के साथ खड़ा है. ऐसे में पार्टी किसी की परवाह किए बिना अपने दिग्गजों को भी सतर्क-सावधान रखने में पीछे नहीं है. प्रदेश में सरकार गठन के पहले ही संगठन ने अपना पावर दिखाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी है. ऐसे में बड़ी कार्रवाई पार्टी ने बुंदेलखंड के दिग्गज दलित नेता महेश राय को शोकॉज नोटिस जारी किया है.

Subscribe to my channel



