जिले के ऐतिहासिक पर्यटन के रूप में विकसित होगी अलोपी शंकर पहाडी – रजौधा

जौरा /कैलारस : गुरुबार को जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने नई दिल्ली में मुरैना-श्योपुर के सांसद और भारत सरकार के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिल कर जौरा विधानसभा के विकास कार्यो को लेकर एक लम्बी चर्चा की । जौरा विधायक सूबेदार सिंह ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ज़िसमे पहाडगढ़ – सहसराम रोड की जर्जर हालत पर चर्चा की एवं कैलारस नगर का ताज एतिहासिक ओर कई वर्ष पूर्व से कैलारस नगर का श्रंगार कर रहा भगवान शिव का अलोपी शंकर पहाड को एक सुन्दर स्थल बनाने को लेकर चर्चा हुई । ज़िसमे पहाड पर स्थित शिव मंदिर तक श्रद्धालुओं और पर्यटको के मार्ग को सुगम करने के लिए सीसी सड़क का निर्माण होगा ज़िसकी डीपीआर बनके तैयार हो गई है ,अब भोपाल संचनालय को जाएगी इसको लेकर माननीय मंत्री जी ने भोपाल मेँ वरिष्ठ अधिकारियो से फ़ोन पर चर्चा करके जल्द से जल्द फाइल तैयार करने के निर्देश दिये है । अलोपी शंकर पहाड को रमणीय ओर दार्शनिक स्थल बनाने के लिए जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजोधा पूरी तरह प्रतिबद्ध है ।

Subscribe to my channel



