हरियाणा में खट्टर का स्तीफा, सैनी होंगे नए मुख्यमंत्री….

हरियाणा में सियासी उथल- पुथल के बीच बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया है. अब वह मनोहर लाल खट्टर की जगह लेंगे. पार्टी नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राज्य की कमान उनके हाथों में सौंप दी है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें भी आ रही थी की खट्टर इस्तीफे के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद का शपथ ले सकते हैं. हालांकि बीजेपी नेतृत्व ने इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगा दी.
नायब सिंह सैनी हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सांसद हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. मीटिंग के बाद नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फूल देकर उन्हें बधाई दी. नायब सैनी आज शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Subscribe to my channel


