ताजा ख़बरेंदेशराजनीति
शिवराज सिंह चौहान बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष! बंद कमरे में संघ प्रमुख मोहन भागवत से 45 मिनट हुई बातचीत

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) बन सकते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की है। बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। बंद कमरे में दोनों के बीच क्या बात हुई है ये तो नहीं निकल कर आया है। हालांकि बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के संघ ने माथापच्ची शुरू कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में शिवराज सिंह चौहान भी हैं। शिवराज संघ के भी पसंदीदा कैंडिडेट में शामिल हैं। लिहाजा दोनों नेताओं के बीच मुलाकात इसी सिलसिले में हुई है।

Subscribe to my channel



