पंचायत चुनाव : लंबे समय से जमे पुलिस अधिकारियों के होंगे तबादले

बड़ी खबर : विधानसभा उपचुनाव समाप्त होने के बाद और उच्च न्यायालय की फटकार के बाद मध्यप्रदेश सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा फैसला ले सकती हैं हालांकि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रह विभाग ने बड़ा फैसला लिया है जिसमें लिखा गया है कि लंबे समय से एक ही जगह जमे कर्मचारियों का तबादला किया जाएगा और इसको लेकर विभाग द्वारा पत्र भी जारी किया गया है । विभिन्न थानों में जमे उन अधिकारी और कर्मचारियों का तबादला किया जाएगा जो 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर है । चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थानों पर पुलिस बल की कमी को पुलिस लाइन में रिजर्व बल द्वारा पूरा किया जाएगा ।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव लंबे समय से टाले जा रहे हैं लेकिन बीते दिनों उच्च न्यायालय की फटकार के बाद भी सरकार ने तीन दिन में जबाव न पेश करते हुए करीब दो हफ्ते का समय न्यायालय से सरकार द्वारा मांगा गया है । अनुमान है कि शीघ्र ही पंचायत चुनाव हो सकते हैं जिसको लेकर ग्रह विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक आदेश जारी किया है जिसमें लंबे समय से एक जगह नौकरी कर रहे पुलिस बल का स्थानांतरण किया जाएगा ताकि चुनाव प्रभावित न हों ।

Subscribe to my channel


