शिवराज के मंत्री ने माना प्रत्याशी चयन गलत हुआ

अभी हाल ही में हुए तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट में से भारतीय जनता पार्टी ने दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट को जीतकर सत्ता के सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के संकेत जनता के सामने दे दिए । जीत से गदगद भाजपा रैगाँव में हुई पार्टी की हार पर भले ही मंथन करे या न करे लेकिन शिवराज सरकार के मंत्री और सिंधियाई नेता और पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुना में कहा है कि रैगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में BJP की हार गलत प्रत्याशी चुनने से हुई। वहां के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि उम्मीदवार का चयन सही नहीं था। इसके अलावा हार के बहुत से कारण रहे। यह पहली बार है जब किसी BJP नेता ने प्रत्याशी चयन में गलती की बात स्वीकार की है।
पंचायत मंत्री बुधवार को जिले में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आए थे। गोपालपुरा से नानाखेड़ी मंडी गेट तक सड़क चौड़ीकरण का भूमिपूजन किया। बता दें कि रैगांव सीट से BJP ने प्रतिमा बागरी को उम्मीदवार बनाया था। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा ने हराया।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी जीत जोबट में पार्टी को हुई है। वहां 70 साल से कांग्रेस का कब्जा था। केवल 2 बार वहां BJP का विधायक बना था। इस सीट को कांग्रेस से छीनकर लाए। यह स्पष्ट रूप से संकेत देता है कि आदिवासियों का जो वोट कांग्रेस की तरफ आकर्षित होता था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की बदौलत 2023 में यह वोट बड़ी संख्या में भाजपा को मिलेगा।

Subscribe to my channel



