5 जनवरी के बाद हो सकती हैं चुनाव की घोषणा

सभी राजनीतिक दलों से राय मशवरा करने पर उनकी सहमति के आधार पर चुनाव आयोग ने अब चुनाव कराने का मन बना लिया है । जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों की सहमति ले ली है और इसके बाद तय किया है कि लगभग 5 जनवरी के बाद चुनाव की घोषणा हो सकती है । आपको बता दें कि देश के करीब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी को लेकर चुनाव आयोग तैयारी में लगा हुआ है । हालांकि ओमिक्रोन के प्रकोप को देखते हुए कुछ गाइडलाइन भी जारी रहेंगे । कोरोना गाइडलाइन का पालन न केवल आम आदमी को करना है बल्कि राजनीतिक दलों, मतदान कर्मियों को और वोटर सभी को करना होगा । उल्लंघन करने पर राजनीतिक दलों पर कार्यवाही होगी तो वही मतदाता को वोट देने से भी रोका जा सकता है ।
चुनाव आयोग ने जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों का दौरा कर लिया है और उनकी तैयारियों को लेकर संतुष्ट है । कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए कड़ी बंदिशें से लगाए जाएंगे । कोरोना से बचाव के लिए जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जाएगा । वहीं मास्क, सेनीटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग ऐसे चीजों को कड़ाई से पालन करने के लिए भी सरकार की ओर से योजना और गाइडलाइन बनाई जाएगी । चुनाव आयोग राजनीतिक दलों की मंशा के अनुसार चाहता है कि आम विधानसभा चुनाव समय पर ही संपन्न हो और इसके लिए 5 जनवरी को घोषणा हो सकती है ।

Subscribe to my channel



