दबंग सरपंच पुत्रों ने की आरटीआई कार्यकर्ता के साथ मारपीट

भिंड: एक आरटीआई कार्यकर्ता को जानकारी लेना तब महंगा पड़ गया जब उसने दबंग सरपंच के काले कारनामों की जानकारी चाही, नाराज सरपंच और पुत्रों ने आरटीआई कार्यकर्ता की मारपीट कर दी । जानकारी के अनुसार सायना पंचायत के सरपंच ने मरे हुए लोगों से मनरेगा में मजदूरी करा दी। मेहगांव के पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति और आरटीआई एक्टिविस्ट भूपत जादौन ने इसका खुलासा किया तो सरपंच के बेटे का गुस्सा भूपद जादौन पर फूट गया। सरपंच के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूपद सिंह को मेहगांव कचहरी में खुले आम पीटा। यह घटना 11 नवंबर, गुरुवार की है, शुक्रवार देर रात को घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें भूपद सिंह को आरोपी डंडों और घूसों से पीट रहे हैं।
पंचायत के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था
भूपत ने सायना ग्राम पंचायत की सरपंच के खिलाफ एक आईटीआई लगाई थी, जिसमें उन्होंने मशीनों से खुदाई और कई ऐसे लोग जिन्होंने मनरेगा में कार्य नहीं किया और कई मृत लोगों के नाम पर निकाली गई राशि को लेकर हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया है। इसको लेकर सायना गांव की महिला सरपंच सरोज सोलंकी के बेटे ने एक अन्य गुंडे के साथ मारपीट कर दी। भूपत सिंह जादौन ने कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा में हुए करोड़ों के घोटाले RTI लगाकर उजागर किया है। वहीं, पीड़ित का कहना है कि जब थाने में शिकायत करने पहुंचे तो उन्हीं को लॉकअप में बंद कर दिया गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रोस केस दर्ज कर दिया है। दरअसल, सायना पंचायत की सरपंच सरोज सोलंकी के खिलाफ मनरेगा कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भूपत सिंह मेहगांव कचहरी में एफिडेविट बनवाने के पहुचे हुए थे। उसी समय सायना सरपंच के बेटे सूरज सोलंकी ने अपने एक गुंडे साथी मुकेश के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए जूतों और डंडे से बेरहमी से मारपीट कर दी।

Subscribe to my channel



