किरार महासभा की महिला जिलाध्यक्ष ने किए वस्त्र वितरित

पोहरी : अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा महिला मोर्चा शिवपुरी की जिला अध्यक्षा श्रीमती शशि भरत सिंह धाकड़ ने आज क्षेत्र में असहाय और गरीब लोगों को वस्त्र वितरित किए । आपको बता दें कि समाजसेविका और अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की महिला इकाई की शिवपुरी जिलाध्यक्ष शशि भरत सिंह धाकड़ ने एक अभिनव पहल शुरू की है, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा था कि आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने घर में बड़े बूढ़े या बच्चों के कुछ पुराने कपड़े जो आपके लिए उपयोगी न हो उन्हें हमें सौंप दें ताकि वे वस्त्र असहाय लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकें। ऐसे वस्त्रों को स्वामी विवेकानन्द हायर सेकेण्डरी स्कूल पोहरी पर जमा कर सकते हैं।इस पुनीत कार्य में हमारा सहयोग कर हमें उत्साहित करें। आज इस अवसर पर उन्होंने सर्वश्री भरत सिंह धाकड़ बी ए सी, महेश स्वर्णकार माध्यमिक शिक्षक,बलबीर सिंह तोमर माध्यमिक शिक्षक, हेमंत भार्गव प्राथमिक शिक्षक, भारत मित्तल प्राथमिक शिक्षक, दामोदर लाक्षाकार प्राथमिक शिक्षक, रामगोपाल सोनी प्राथमिक शिक्षक और विनोद आदिवासी प्राथमिक शिक्षक के सहयोग से असहाय लोगों को वस्त्र वितरण किए।

Subscribe to my channel



