इमरती देवी ने बताया अपनी हार का कारण, जानिए क्या कहा

भोपाल। कांग्रेस की कमल नाथ सरकार को गिराने के लिए पाला बदल लेने वाली सिंधिया समर्थक इमरती देवी का दर्द छलक पड़ा है। पूर्व विधायक इमरती देवी ने कांग्रेस छोड़ने का अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहा है कि अगर वो पार्टी नहीं बदलतीं तो अब भी विधायक बनी रहतीं। इमरती देवी के इस विलाप कांग्रेस पार्टी ने तंज कसते हुए कहा है कि सच ज़ुबान पर आ ही गया।
इमारती देवी ने उपचुनाव में अपनी हार का ठीकरा पार्टी पर फोड़ा । चुनाव में हुई अपनी हार के लिए पार्टी को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव हारे क्योंकि बीच में पार्टी बदल ली, नहीं तो हमे कोई नहीं हरा पाता । बता दें इमरती देवी अपनी पढ़ाई को लेकर कई बार चर्चा में रही हैं । जब वो कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में थीं, तब भी चर्चाओं में रहती थीं । एक बार उऩ्होनें 15 अगस्त पर मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़ते हुए बीच में छोड़ दिया और कलेक्टर को उसे पढ़ने का आदेश दे दिया था । उनकी क्षमता पर अक्सर सवाल खड़े होते हैं । कहा जाता है कि सिंधिया की कट्टर समर्थक होने के कारण उन्हें फायदा मिलता है ।

Subscribe to my channel



