ग्वालियरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य
बहुत हुई महंगाई की मार, अब न चलेगी भाजपा सरकार – कांग्रेस

ग्वालियर:
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में पॉलिटेक्निकल कॉलेज झांसी रोड़ चौराहा से नाका चंद्रबदनी, रवि शंकर हॉस्टल रोड़, राज पाएगा रोड़, दाल बाजार, ओल्ड हाई कोर्ट, ऊंट पुल, लोहिया बाजार, नया बाजार में पदयात्रा निकाल सोती हुई सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतें, महँगाई, बेरोज़गारी, भुखमरी हर घर में आने वाले कल की चिन्ता, लाखों घरों में हुई मौत का मातम ना रंग रोगन ना कोई बाज़ार में रोनक क्या इसी दिन देखने को सरकार को चुना था जनता ने, जनता इसका बदला तो लेगी ही लेकिन इतिहास के पन्नों में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को दर पीढ़ी याद रखेगी।

Subscribe to my channel



