माकपा कैलारस का मंहगाई विरोधी अभियान जारी

कैलारस- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का देशव्यापी महंगाई विरोधी अभियान जारी है। इसी कड़ी में क्षेत्र में भी मैं मंहगाई के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसे संबोधित करते हुए माकपा नेता गयाराम सिंह धाकड़ ने कहा कि एक और महंगाई तेजी से बढ़ रही है दूसरी ओर बेरोजगारी भी नियंत्रित होने के बजाय नियंत्रण से बाहर हो रही है। वर्तमान में देश में 24% युवा बेरोजगार है। देश की आर्थिक स्थिति अत्यंत जर्जर है । सरकार उसे नियंत्रित करने के बजाए सांप्रदायिकता फैलाने, वैमनुस्यता बढ़ाने मैं लगी हुई है। वर्तमान में जनता की निम्न मांगे अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिनको को लेकर 25 मई से 31 मई तक माकपा ने देशव्यापी अभियान चलाया है। मांगे निम्न है-पेट्रोलियम पदार्थों पर लगे सारे सरचार्ज और टेक्स वापिस लो,सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर गेहूं का वितरण बढ़ाओ। दाल व खाना पकाने के तेल सहित अन्य आवश्यक सामग्री सस्ती दरों पर उपलब्ध कराओ , आयकर सीमा से नीचे के सभी परिवारों को ₹7500 प्रतिमाह सहायता दो, बेरोजगारी भत्ता के लिए केंद्रीय कानून बनाओ, बेरोजगारों को रोजगार दो, केंद्र और राज्य सरकार के विभागों व सार्वजनिक क्षेत्र में रिक्त पदों पर भर्ती करो , प्रधानमंत्री आवास निधि दोगुना करो, इसमें हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाए , अवैध बिजली कटौती बंद करो । बिलों की अवैध वसूली पर रोक लगाओ , गेहूं पर ₹1000 प्रति कुंटल बोनस दो,उपज खरीदी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर केंद्रीय कानून बनाओ, आवारा पशु और जानवरों से फसल की रक्षा के लिए बंदोबस्त करो, शक्कर कारखाना कैलारस को सहकारिता के क्षेत्र में चालू करो , कारखाना में किसानों व कर्मचारियों के बकाया भुगतान करो । आदि मांगों को लेकर देशव्यापी अभियान जारी है। मध्यप्रदेश में हमारे क्षेत्र में भी चुनावों के उपरांत व्यापक अभियान और आंदोलन संचालित किया जाएगा। माकपा नेता अशोक तिवारी ने भी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ किसान नेता राम सिंह पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता गण भी शामिल रहे।

Subscribe to my channel



