शक्कर कारखाना बचाओ आंदोलन ने मुख्यमंत्री के नाम SDM जौरा को दिया ज्ञापन
आगामी आंदोलन में 6 जून को किसानों के शहादत दिवस पर 300 से ज्यादा स्थानों पर की जाएंगी विरोध कार्यवाहियां।

जौरा – शक्कर कारखाना बचाओ आंदोलन के 8 वे कदम में आज जौरा में शक्कर कारखाने की नीलामी रोकने ,कारखाने को चलाने ,किसान कर्मचारियों का भुगतान करने ,आवारा पशुओं का प्रबंधन करने, बिजली कटौती रोकने, शासकीय भूमि पर पीढ़ियों से बसे हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र बिना प्रीमियम के प्रदाय करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी द्वारा को दिया गया।
ज्ञापन देने की कार्यवाही से पूर्व हुई मीटिंग को महेश दत्त मिश्रा पूर्व विधायक, सोनाराम कुशवाहा पूर्व विधायक ,अशोक तिवारी राज्य उपाध्यक्ष किसान सभा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, विष्णु अग्रवाल कार्यवाहक जिला अध्यक्ष कांग्रेस, मानवेंद्र गांधी, राकेश यादव पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, गयाराम सिंह धाकड़ किसान सभा, पंकज उपाध्याय कांग्रेश ,बृजमोहन मरैया प्रदेश महासचिव कांग्रेस ,नंदलाल खरे बहुजन समाज पार्टी, ओमप्रकाश श्रीवास, जीवनलाल त्यागी ,राजवीर सिंह धाकड़ एसएफआई सचिव ,मदन मोहन भारद्वाज ,नारायण शर्मा, हंसराज शर्मा ,मुरारीलाल ,अमर ,दाताराम पाल ,राजेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा सरपंच ,कन्हैया लाल धाकड़ ,उदय राज सिंह, गोपाल सिंह कुशवाहा ,अमर सिंह राठौर आदि ने संबोधित किया । आगामी कदम के तौर पर सर्वसम्मति से निश्चय किया गया है कि 6 जून को किसान शहादत दिवस पर जिले भर में सभी तहसीलों में 300 स्थानों पर विरोध कार्रवाई की जाएगी। सरकार से आग्रह है कि किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए ।

Subscribe to my channel



