बरसाती मेढ़क की तरह निकलेंगे निकाय चुनाव में दावेदार

निकाय चुनाव : सूबे की राजनीति में एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में गरमाहट महसूस की जा रही है, अभी तक चुनावों के एलान पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी लेकिन अब लगभग चुनाव होना तय है, जिसकी आधिकारिक घोषणा होने की देरी है, घोषणा कभी भी हो सकती है । अब दावेदारों ने क्षेत्र से लेकर अपने राजनैतिक गुरु और अपने दल के प्रदेश कार्यालय की चौखट पर दस्तक देना शुरू कर दिया है । वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में भी जनसंपर्क तेज कर दिया है, किसी न किसी बहाने जनता के बीच पहुंचकर खुद को प्रबल दावेदार साबित करने की भरकस कोशिश की जा रही है । कई नगर पंचायत में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव होना है,इसके लिए कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य दलों से दावेदारों की फेरिहस्त बहुत लंबी है, कांग्रेस के इतर भारतीय जनता पार्टी अधिक कसमकस की उलझन में रहेगी क्योंकि यहाँ न केवल मूल भाजपाई अपनी दावेदारी पेश करेंगे बल्कि नवागत भाजपाई ( सिंधियाई ) भी अपना आवेदन पत्र लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे ।
सभी नगर पंचायत से हर रोज नए नए दावेदार सामने निकल कर आ रहे हैं, यानी जिस तरह बरसात में मेढक निकलते हैं ठीक उसी प्रकार से चुनावी माहौल में नए – नए दावेदार सामने निकल रहे हैं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अबकी बार नगरीय निकाय चुनाव में सिंधिया की वजनदारी रहेगी ख़ासकर ग्वालियर अंचल में टिकिट वितरण में उनको तवज्जों मिलने की उम्मीद है और इसी बात से वर्षों से भाजपा का झंडा बुलंद कर रहे मूल भाजपाई कुछ आशंकित से दिखाई दे रहे हैं। ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल तो अंचल में दावेदार बरसाती मेढ़क बन रहे हैं ।

Subscribe to my channel



