मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए श्योपुर कलेक्टर को मिली बधाई
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सामान्य निर्वाचन की वीसी आयोजित

श्योपुर। : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र राजेश कोल की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जिलेवार समीक्षा हेतु आयोजित वीडियों कॉफेंिसंग में बेहतर कार्य के लिए श्योपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा को उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई। इस अवसर पर श्योपुर एनआईसी कक्ष में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी टीएन सिंह, एसडीएम कराहल विजेन्द्र सिंह यादव, इलेक्शन सुपरवाईजर सामान्य निर्वाचन श्री लटूर सेन, सहायक प्रोग्रामर मोहम्मद अखलाक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सुश्री निधि शर्मा, मोहम्मद इरफान आदि उपस्थित थे।
सामान्य निर्वाचन की वीसी के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र राजेश कोल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा के काम की तारिफ करते हुए उन्हें बधाई दी। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के तहत श्योपुर जिले में 01 नवम्बर से आज दिनांक तक 08 हजार 569 नवीन मतदाताओं के नाम जोडे गये है। जिसका लक्ष्य के अनुरूप प्रतिशत 84 के लगभग है। इसके अलावा शत प्रतिशत सभी 649 बीएलओ के मोबाइल में गरूडा एप डाउनलोड कराया गया है। जिसके माध्यम से बीएलओ नवीन मतदाताओं के नाम जोडने हेतु ऑनलाइन फार्म भरकर नाम जोडने की कार्यवाही करते है। पब्लिक एप वोटर हेल्पलाइन भी अधिक से अधिक नागरिकों द्वारा डाउनलोड किया गया है।
इस एप के माध्यम से आवेदक स्वयं अपना फार्म मतदाता सूची में जोडने हेतु ऑनलाइन कर सकते है। जिलें में डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या शून्य है तथा सभी मतदान केन्द्रों की अक्षांश और देशांस की जानकारी भी ऑनलाइन फीड की गई है। पब्लिक एप वोटर हेल्पलाइन के उपयोग हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य भी कराया जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन आयोग से प्राप्त जिंगल को स्वच्छता वाहनों के ऑडियो सिस्टम से बजाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इन सभी कार्यो को समय सीमा एवं लक्ष्य के अनरूप पूर्ण करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर श्योपुर के कार्य की सराहना की गई है। इस उपलब्धी पर कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा निर्वाचन कार्य में लगी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम को बधाई दी गई है।

Subscribe to my channel



