PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
खेलग्वालियरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराज्यविशेष

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए जनवरी 2023 तक तैयार हो जायेगा नया स्टेडियम – सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लिया जायजा

ग्वालियर : विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होकर ग्वालियर में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम वर्ष-2022 के अंत तक तैयार हो जायेगा। जनवरी 2023 में ग्वालियर के इस नए मैदान में अंतर्राष्ट्रीय मैच हो सकेंगे। इस आशय की जानकारी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी। सिंधिया ग्वालियर में शंकरपुर के समीप निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लेने पहुँचे थे। गुरूवार को विमान द्वारा ग्वालियर पहुँचने के बाद सिंधिया ने सीधे शंकरपुर पहुँचकर स्टेडियम का जायजा लिया।

No Slide Found In Slider.

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर का नया स्टेडियम विश्व स्तर का और आधुनिक व बेहतरीन सुविधाओं से युक्त स्टेडियम होगा। स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप टर्फ विकेट बनाई गई है। जिस पर मध्यप्रदेश के इंदौर व ग्वालियर के पुराने स्टेडियम की प्रकृति के अनुरूप हाई स्कोरिंग और तेज आउट फील्ड वाले मैच साकार होंगे। उन्होंने बताया कि नए स्टेडियम में प्रथम चरण में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता उपलब्ध होगी, जिसे आगे बढ़ाया जायेगा। सिंधिया ने बताया कि स्टेडियम का मैदान तैयार है। पवेलियन और गैलरी इत्यादि का 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और बाकी के काम मई से पूर्ण होना शुरू हो जायेंगे और अक्टूबर तक पूरी तरह तैयार होंगे। अगले साल के दिसम्बर माह में फिनिशिंग सहित स्टेडियम पूरी तरह तैयार होगा।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिये सदैव से अग्रणी रहा है। अधोसंरचना से लेकर प्रशिक्षण पर एसोसिएशन विशेष ध्यान देता है। इसी का सुफल है कि हाल ही में मध्यप्रदेश के दो खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम में प्रवेश किया है। मध्यप्रदेश का हुनर विश्व स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करे। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इसके लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने इसके लिये एसोसिएशन के सभी अधिकारियों को शुभकामनायें व बधाई भी दी।

नए स्टेडियम के चारों ओर स्थित पहाड़ियों को हरा भरा करें

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से कहा कि स्टेडियम के चारो ओर स्थित पहाड़ियों पर वृहद वृक्षारोपण कर हरा-भरा करें, जिससे स्टेडियम के आसपास का परिसर भी खूबसूरत और आकर्षक हो सके। कलेक्टर सिंह ने इस काम को प्रमुखता से अंजाम देने का भरोसा दिलाया।

PicsArt_10-26-02.06.05

नए स्टेडियम की नई विकेट पर खेली क्रिकेट

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पैड व ग्लब्स पहनकर बल्ला थामा और नए स्टेडियम की नई विकेट (पिच) पर खड़े होकर अपनी बल्लेबाजी के हुनर भी दिखाए। जिले के प्रभारी मंत्री सिलावट सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगणों व खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बल्लेबाजी की। इसके बाद सिंधिया ने स्टेडियम परिसर में सामूहिक रूप से दौड़ भी लगाई।

Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button