त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये अधिकारियों को सौंपे उनके कार्य

मुरैना। : त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 को सुचारू रूप से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने अधिकारियों को उनके कार्य सौंपे है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये है कि जिन अधिकारियों को जो कार्य सौंपे है, वे अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य को प्राथमिकता दें।
आदेश के तहत कानून व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर, शिकायत प्रकोष्ठ के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर को जिम्मेदारी दी गई है। मतदान केन्द्र व्यवस्था, सत्यापन, निर्वाचन प्रकोष्ठ, मतदान दलों का गठन, सेक्टर, मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ, गणना एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण की जिम्मेदारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपी है। परिवहन प्रकोष्ठ के लिये क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, कंट्रॉल रूम प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी, नाम-निर्देशन पत्र के प्रकोष्ठ प्रभारी डिप्टी कलेक्टर, प्रेक्षक व्यवस्था के लिये जिला आबकारी अधिकारी, प्रेक्षकों को जानकारी देने के लिये अधीक्षक भू-अभिलेख, मतपत्र एवं ईव्हीएम प्रकोष्ठ प्रभारी, ईई ग्रामीण यांत्रिकी एवं जिला कोषालय अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। ईव्हीएम, एफएलसी, ग्रामीण यांत्रिकी, मतदान सामग्री वितरण, महाप्रबंधक उद्योग, आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी डीआईओ एनआईसी, सूचना संकलन सांख्यिकी प्रकोष्ठ के लिये परियोजना अधिकारी, कम्यूनिकेशन प्लान के लिये उपसंचालक कृषि, निर्माण एवं व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिये पीडब्ल्यूडी विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है।
सामग्री वितरण, वापसी, लाइट, जनरेटर व्यवस्था के लिये महाप्रबंधक विद्युत मंडल कंपनी, सामग्री वितरण, वापसी, मतगणना स्थल पर स्वल्पहार भोजन की जिम्मेदारी खाद्य नियंत्रक, मीडिया प्रकोष्ठ के लिये संयुक्त संचालक जनसम्पर्क, मानदेय प्रकोष्ठ के लिये जिला पेंशन अधिकारी, रिपोर्ट प्रकोष्ठ के लिये उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत स्तरीय व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिये समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता देने के लिये प्रभारी अधिकारियों के साथ सहायक अधिकारी एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
–

Subscribe to my channel



