NMOPS द्वारा पोहरी चौराहे पर किए दीप प्रज्वलित

पोहरी : NMOPS मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के नेतृत्व में पुरानी पेंशन वहाली हेतु “एक दीप जलाना है, पुरानी पेंशन का अलख जगाना है”। अभियान प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है उसी क्रम में आज विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर पोहरी नगर के मुख्य चौराहे पर एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें NMOPS के जिला अध्यक्ष भरत सिंह धाकड़ के नेतृत्व में पोहरी विकासखंड में यह कार्यक्रम पोहरी मैन चौराहे पर सम्पन्न हुआ। आपको बता दें कि इस संगठन द्वारा लगातार पुरानी पेंशन वहाली की मुहिम चलाई जा रही है जिसके माध्यम से सरकार से पेंशन वहाली की जाने हेतु उक्त कार्यक्रम किए जा रहे हैं । कार्यक्रम में राजेश चौरसिया, बलबीर सिंह तोमर, सत्यनारायण वर्मा, अवधेश शर्मा,अजय भगत,राम अवतार पाल, हेमंत भार्गव,भारत मित्तल,राम गोपाल सोनी, राम अवतार जाटव, दामोदर लाक्षाकार, ब्रजमोहन बाथम सहित अनेक पुरानी पेंशन विहीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel



