ग्वालियरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
JU की पूर्व कुलपति संगीता अब मेरठ विवि में बनी कुलपति

ग्वालियर: जीवाजी यूनिवर्सिटी में जूलोजी की प्रोफेसर तथा लगातार 8 साल तक कुलपति की जिम्मेदारी संभालने वाली प्रो. संगीता शुक्ला अब उत्तर प्रदेश में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ का कुलपति बनाया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पदभार ग्रहण करने के दिनांक से 3 साल के लिए यह जिम्मेदारी दी है। जेयू में 2017 से नवंबर 2021 तक यानी लगातार 8 साल कुलपति रहकर मध्यप्रदेश में किसी विवि में महिला कुलपति के रूप में रिकार्ड बनाया था। अब वे यदि मेरठ में 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लेती हैं तो देश में पहली महिला कुलपति होंगी जा लगातार 11 साल कुलपति के रूप में रहेंगी।

Subscribe to my channel



