एक कलेक्टर ऐसा भी : कोई यूँ ही शिवराज नहीं हो जाता..
एक शिवराज वो ( मुख्यमंत्री ) और एक शिवराज ये ( कलेक्टर )

पढ़िए बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की जुबानी
बड़वानी ज़िले के पाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिवनी तथा उसके फलिया भुरवानी का आज भ्रमण यादगार रहेगा।
शासकीय सेवा के पच्चीस वर्ष से अधिक के कार्यकाल में आज पहली बार सतपुड़ा पर्वतमाला की गोद में बसे पाटी ब्लॉक के उक्त पंचायत व फलिए में ऊबड़ खाबड़ उतार चढ़ाव भरे घाटीनुमा रास्ते से होकर पंचायत के सरपंच द्वारा अपनी बाइक पर मुझे बैठाकर 4.5 Km भुरवानी फलिए में लिए गया। मेरे साथ दूसरी बाइक पर CEO ZP रितुराज भी चले, अन्य आठ दस बाइक पर शासकीय अमला भी पहुँचा। गाँव के लोग वैक्सिनेशन कराने को सहमत नहीं थे, समझा बुझाया गया, कुछ ही देर में सभी लोग तैयार हो गए , अनेकों लोगों का कुछ ही देर में टीकाकरण हो गया। शाम हो गई , इसलिए जल्दी लौटना पड़ा, परंतु यात्रा बड़ी रोमांचक रही। ग्राम बोकराटा से सिवनी तक बड़े बड़े घाट कटिंग कर प्रधानमंत्री सड़क बन चुकी है, कुछ हिस्से में काम और होना है। इस क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य हिमाचल प्रदेश और उत्तरांचल के घाटों की याद दिलाता है।

Subscribe to my channel



