सिवनी में रहेगी मोटर सायकिल एम्बुलेंस

बड़वानी : जिले के दुर्गम एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाकर संस्थागत प्रसव कराने के लिए जिले में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत मोटर सायकिल एम्बुलेंस का प्रयोग किया जा रहा है। यह एम्बुलेंस विकासखण्ड पाटी के ग्राम सिवनी में रहेगी, जहां से यह आस-पास के दुर्गम क्षेत्रों से आने वाली गर्भवती महिलाओं को बोकराटा के स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचायेगी।
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने इस मोटर सायकिल एम्बुलेंस के लिए एक कुशल युवा को रोगी कल्याण एवं मिशन उम्मीद के तहत मानदेय पर रखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये है। यह योजना सफल हो जाने पर इसका विस्तार का प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजा जायेगा। जिससे जिले के दुर्गम क्षेत्रों से भी गर्भवती महिलाओं को समय पर लाकर संस्थागत प्रसव कराते हुए मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि जिले के इस पायलेट प्रोजेक्ट के तहत मोटर सायकिल एम्बुलेंस को मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण केन्द्र इन्दौर के पदाधिकारियों ने अपने संसाधन से उपलब्ध कराया है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण केन्द्र इन्दौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि यदि जिले का यह पायलेट प्रोजेक्ट सफल हो जाता है तो विद्युत वितरण केन्द्र के पदाधिकारी एक ओर मोटर सायकिल एम्बुलेंस जिले को उपलब्ध करायेंगे।

Subscribe to my channel



