भितरवार विधानसभा : भाजपा के लिए एक अनार सौ बीमार

राजनीतिक : कहावत है कि उगते हुए सूरज को दुनिया सलाम करती है और ऐसा ही कुछ आज के राजनीतिक परिदृश्य में हो रहा है । भारतीय जनता पार्टी इस समय राजनीति के शिखर पर है । देश के साथ – साथ देश के अधिकतम राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है । ऐसे में राजनीति का ककहरा सीखने वालों से लेकर राजनीति के सफर में अपने बाल सफेद कर चुके नेतागण भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चाहत रख रहे हैं और शामिल भी हो रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी में पहले से ही 1 – 1 विधानसभा सीट पर करीब तीन-चार दावेदारों के नाम शामिल हुआ करते थे, लेकिन 2023 में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में 1 विधानसभा सीट पर आधा दर्जन से अधिक दावेदार सामने आएंगे ।
15 वर्ष से मध्य प्रदेश में सत्ता संभाल रही भारतीय जनता पार्टी को 2020 में एक बार फिर चौथी दफा सत्ता हासिल हुई है और यह सत्ता भारतीय जनता पार्टी को जनाधार से नहीं बल्कि कांग्रेस से आयातित कर विधायकों ने दी है । ऐसे में कांग्रेस से आए ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित दो दर्जन विधायकों के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता भी शामिल हुए थे जो लोग अभी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं वे भी 2023 में भाजपा की ओर से कमल खिलाना चाहते हैं ।
ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है और यहां से कमलनाथ सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह यादव विधायक हैं । लाखन सिंह यादव ने यहां से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के भांजे अनूप मिश्रा को दो बार हराया है और अब यह सीट हाई प्रोफाइल सीटों में गिनी जाने वाली सीटों में हो गई है । एक तरफ तो यहां से भारतीय जनता पार्टी लाखन सिंह यादव का किला ढहाने पर मंथन कर रही है तो वही भारतीय जनता पार्टी के आधा दर्जन नेता और नेता पुत्रों की निगाहें भितरवार के रास्ते भोपाल तक जाने की हैं ।
कौन – कौन है भाजपा के दावेदार
इन नेताओं में सबसे ज्यादा निगाह भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, व कांग्रेस से भाजपा में आये पूर्व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर, की है। इसी प्रकार भाजपा में ही पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का नाम भितरवार में फिर से सुर्खियों में हैं। नेता अशोक पटसारिया भी भितरवार के प्रमुख भाजपाई दावेदारों में एक हैं। भितरवार से ग्रहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पुत्र सुकर्ण मिश्रा से लेकर मंत्री के भतीजे विवेक मिश्रा भी भितरवार से अपनी विधायकी का सपना देख रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर की निगाह भी भितरवार पर है।

Subscribe to my channel



