ऊंटगाडी से लेकर खपरेल तक पहुंची वैक्सीनेशन टीम
°. खेत से लेकर मचान तक लगाये टीके °. वैक्सीनेशन टीमों की मेहनत, लक्ष्य से अधिक लगाये डोज

श्योपुर : कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा जिलें में शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर चलाई जा रही मुहिम के तहत आज लक्ष्य से अधिक कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। वैक्सीनेशन टीमें ऊटगाडी से लेकर खपरेल तक टीका लगाने पहुंची, तो कुछ टीमों ने नदी-नाले पार कर खेत से लेकर मचान तक जाकर लोगों को टीके लगाये। स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीनेंशन टीमों की मेहनत का परिणाम है कि जिले में द्वितीय डोज के टीकाकरण का ग्राफ 91 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने इसके लिए वैक्सीनेशन हेतु बनाये गये नोडल अधिकारी एवं वैक्सीनेंशन टीमों की प्रशंसा की है।
वैक्सीनेंशन महाअभियान के तहत वैक्सीनेंशन टीमों द्वारा बडे पैमाने पर टीकाकरण किया गया। विजयपुर के चिलवानी क्षेत्र में ऊटगाडी में सवार लोगों को टीके लगाये गये, वही मकडावदा में घर की खपरेल पर मौजूद परिवार को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। ग्राम काठोन में वैक्सीनेंशन टीम द्वारा खेत पर बने मचान पर चढ़कर टीकाकरण किया। इसी प्रकार वैक्सीनेंशन टीम में शामिल एएनएम सुशीला वर्मा, आगनबाडी कार्यकर्ता नाजीरा खातून, संतोषी पारेता एवं पप्पी आदिवासी द्वारा ग्राम हनुमानखेडा में तो वैक्सीनेशन टीम में शामिल कम्युनिटी हेल्थ आफिसर विमला यादव, एएनएम बबिता वैष्णव द्वारा ग्राम सीसवाली में नदियों को पार करके घर-घर जाकर वैक्सीनेशन किया गया। साहिब कुरैशी एमटीएस द्वारा विजयपुर क्षेत्र में पत्थर खदानो पर पहुंचकर वैक्सीनेंशन किया गया। इसी प्रकार एमपीडब्ल्यू ज्ञान सिंह किरार व एमपीएस अशोक गोरछिया द्वारा ग्राम पहेला में एवं सीएचओ जितेन्द्र एवं एएनएम शंकुनतला देवी द्वारा ग्राम धोबनी में ऑनरोड टेªक्टर पर सवार लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई। ग्राम चिलवानी एवं चंदेली का सहराना में वैक्सीनेंशन के टीमें खेतों पर पहुंची।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने अवगत कराया कि विशेष कोविड टीकाकरण अभियान में आज 19300 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित था। जिसके विरूद्ध वैक्सीनेंशन टीमों द्वारा कडी मेहनत करके न केवल लक्ष्य पूर्ण किया गया, बल्कि लक्ष्य से अधिक 19500 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई। अब तक जिले में 91 प्रतिशत यानी 3 लाख 82 हजार 570 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।

Subscribe to my channel



