अतिथि शिक्षकों पर सिंधिया सरकार की खामोशी क्यों..

बड़ी खबर : किसानों और अतिथि शिक्षकों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को सड़क पर उतरने की धमकी देने वाले तत्कालीन कांग्रेस नेता और वर्तमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मोदी सरकार में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री का जिम्मा संभाले हुए हैं, सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए तो सूबे में सत्ता का उलटफेर हो गया था और सिंधिया राज्यसभा के माध्यम से संसद भी पहुँचे और केंद्र सरकार में मंत्री भी लेकिन जिन किसानों और अतिथि शिक्षकों के लिए सिंधिया ने अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर जाने की धमकी दी थी वे किसान और अतिथि शिक्षक आज भी सड़क पर है और खुद सिंधिया के पास विमानन विभाग का जिम्मा है ।
गौरतलब है कि 2018 के आम चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण और किसानों के कर्ज माफी का वादा किया था जिसमें देरी के कारण मांग सिंधिया के सामने रखी तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से अपनी ही सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि आपकी मांगें पूरी नहीं हुई तो मैं खुद आपके साथ सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ आंदोलन करूँगा । अतिथि शिक्षकों जो करीब तरह साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे उनको बाहर निकाल कर प्रदेश की शिवराज सरकार ने उन्हें बेरोजगार कर दिया और नए शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, किसान खाद बीज के लिए पुलिस की लाठी खा रहा है सड़क पर उतरने वाले सिंधिया आजकल विमान में उड़ रहे हैं, किसान और अतिथि शिक्षकों के बारे में कमलनाथ सरकार ने सोचा था लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार उनके साथ छलावा कर रही है और ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में आने के बाद से इस मुद्दे पर बातचीत करने से भी बचते हैं ।

Subscribe to my channel



