सहसराम-बूड़दा मार्ग के लिए विजयपुर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


विजयपुर : शिवपुरी, ग्वालियर और श्योपुर जिले की संयुक्त परियोजना अपर ककैटो डैम के बन जाने से सहसराम से ग्वालियर और शिवपुरी जाने वाला सड़क मार्ग बंद हो गया था । इसके चलते करीब 1 दर्जन से अधिक गांवों को आवागमन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अंचल के सभी लोग अपना अपर ककैटो डैम परियोजना के नीचे बनी सड़क मार्ग से होकर निकलते थे, जो कि कच्चा था , इस बार हुई तेज बारिश में वह सड़क मार्ग तथा डैम के नीचे बना रपटा बह गया । जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
उक्त रोड की मांग लंबे समय से ग्रामीण कर रहे हैं और इसी बात को ध्यान में रखकर विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है । उन्होंने पत्र में लिखा है कि करीब 8 किलोमीटर का यह सड़क मार्ग आवागमन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है । अतः यथाशीघ्र इस सड़क को बनवाने की स्वीकृति प्रदान की जाए । इसके अलावा विधायक आदिवासी ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में रेस्ट हाउस और विद्युत सब स्टेशन भी बनवाने की मांग की है । इतना ही नहीं विधायक सीताराम आदिवासी ने बीते दिनों केंद्रीय पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर से दिल्ली निवास पर मुलाकात कर उक्त रोड की मांग रखी थी ।

Subscribe to my channel



