निगम मंडलों में महाराज की जय जयकार…

राजनीतिक : लंबे अरसे के इंतजार के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश सरकार की ओर से निगम मंडल और आयोग में नियुक्तियां की हैं । कांग्रेस सरकार को गिराकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का इनाम ज्योतिरादित्य सिंधिया को खूब मिल रहा है । पहले अपने समर्थक विधायकों को शिवराज सरकार में मंत्री बनाना और उप चुनाव में सभी को टिकिट दिलाकर एक बात तो साफ कर दी थी कि सिंधिया अपना और अपने समर्थकों का भविष्य तय करके ही भाजपा में शामिल हुए थे । वादे के मुताबिक भाजपा ने सिंधिया को राज्यसभा सांसद से लेकर केंद्र में मंत्री पद तक क्या दिया ,सिंधिया की मध्यप्रदेश की राजनीति और सूबे की सरकार से लेकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन में भी जयजयकार होती दिखाई दे रही है । हाल ही में निगम मंडल और आयोग की नियुक्तियों में सिंधियाई नेताओं को शामिल किया जाना साबित कर रहा है कि भाजपा में भी सिंधिया को भरपूर तवज्जों मिल रही है । पहले भी चर्चा थी कि उपचुनाव में हारे सिंधिया अपने समर्थक इमरती देवी, गिर्राज दंडोतिया, इंदल सिंह कंषाना , रघुराज कंषाना को सरकार में शामिल कराना चाहते हैं और इसलिए ही नियुक्तियों में देर हो रही थी लेकिन देर सबेर ही सही संगठन में सिंधियाई नेताओं को जगह मिलने के बाद अब निगम मंडलों में महाराज की जय जयकार हो रही है ।

Subscribe to my channel



