भाजपा को झटका , पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है । ग्वालियर चंबल अंचल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह मुरैना विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं । दरअसल वे अपने बेटे के लिए लगातार भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन मुरैना सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सिंधिया समर्थक नेता रघुराज कंसाना को टिकट दे दिया है इससे वे नाराज हो गए और दो दिन पूर्व उनके बेटे राकेश सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था , और बहुजन समाज पार्टी से टिकट भी ले आए थे । अब दो दिन बाद पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है ।बता दें कि 2003 से 2018 तक भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें चार बार टिकट दिया था । रुस्तम सिंह 2003 और 2013 में चुनाव हार गए थे तो 2008 और 2018 में चुनाव जीते थे । वे भारतीय जनता पार्टी की सरकार में खेल , स्वास्थ्य एवं पंचायत ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय में मंत्री रहे हैं ।

Subscribe to my channel



