बड़ी खबर : बच्चों की वैक्सीन को मिली मंजूरी

पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। भारतीय औषधि महानियंत्रक ने 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने अक्टूबर में डीजीसीआई को बच्चों के लिए कोवैक्सीन का आपातकालीन उपयोग देने की सिफारिश की थी। भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का बच्चों में फेज 2 और 3 का ट्रायल हुआ था। जिसके बाद सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इसे बच्चों को देने की सिफारिश की थी। वैक्सीन ट्रायल को तीन आयु वर्ग में बांटा गया था 2 से 6 साल, 6 से 12 साल और 12 से 18 साल। अब डीजीसीआई की ओर से 12 से 18 साल आयु के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
भारत बायोटेक ने अक्टूबर में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) के पास कोवैक्सिन (बीबीवी152) के लिए 2-18 वर्ष आयु वर्ग में क्लिनिकल ट्रायल का डेटा जमा किया था। सीडीएससीओ और सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी द्वारा डेटा की गहन समीक्षा की गई है और अपनी सकारात्मक सिफारिशें प्रदान की हैं। अगस्त में जायडस कैडिला की तीन डोज वाली डीएनए वैक्सीन को 12 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों और बच्चों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी।

Subscribe to my channel



