कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत पुख्ता प्रबंध किए जाएं – केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए उसकी रोकथाम के लिये हर संभव कदम उठाए जाएं। शतप्रतिशत लोग मास्क का उपयोग करें, यह भी सुनिश्चित किया जाए। तीसरी लहर की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ऑक्सीजन, पलंग, दवाओं का पुख्ता प्रबंध किया जाए। हर स्थिति से निपटने के लिये अपने आप को प्रशासन तैयार रखे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने रविवार को फिजिकल कॉलेज में कोविड-19 के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए यह बात कही। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, एडीएम इच्छित गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में जितने भी ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गए हैं वे सब पूरी तरह से वर्किंग कंडीशन में रखें। इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन भण्डारण की व्यवस्था भी अतिरिक्त रूप से की जाए। शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पलंगों की व्यवस्था की जाए। अस्पतालों में दवाओं का भण्डारण भी रखा जाए। नागरिक कोविड अनुरूप व्यवहार करें, इसके लिये प्रशासन जन जागरूकता के साथ-साथ दण्डात्मक कार्रवाई भी करे।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थायें की गई हैं। 6 हजार से अधिक पलंगों की व्यवस्था भी शासकीय एवं निजी अस्पतालों में सुनिश्चित की गई है। सभी ऑक्सीजन प्लांट चालू स्थिति में है और उनके संधारण की व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त बिलौआ और मालनपुर में ऑक्सीजन भण्डारण की अतिरिक्त व्यवस्था भी की गई है। कोविड अनुरूप व्यवहार नागरिक करें, इसके लिये निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस विभाग के माध्यम से भी चार वाहन संचालित कर लोगों को मास्क पहनने की समझाइश देने के साथ-साथ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है।

Subscribe to my channel



