ग्वालियर में डेंगू मरीजों के लिए बढ़ाने पढ़ रहे हैं बेड
दर्द निवारक दवाई न लेने की सलाह दी डॉ ने

जिला अस्पताल मुरार और गजराराजा मेडिकल कॉलेज की लैब में मंगलवार को 193 संदिग्धों के सैंपल की जांच में 66 को डेंगू होने की पुष्टि की गई है। इसमें से 62 ग्वालियर के हैं। इनमें 42 मरीज 18 साल से कम उम्र के हैं। जिले में अबतक डेंगू के 1314 मरीज मिल चुके हैं। इस प्रकार जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 1300 के पार पहुंच गई है। डॉ. केएन शर्मा ने बताया डेंगू मरीज को दर्द निवारक दवा देने से उसमें ब्लीडिंग होने की आशंका बढ़ जाती है, जिससे मरीज की हालत और बिगड़ सकती है। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित गुप्ता का कहना है कि कई मरीज ऐसे भी देखने में आ रहे हैं जिनमें डेंगू के पूरे लक्षण हैं, लेकिन उनकी जांच में डेंगू होने की पुष्टि नहीं हो रही है। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया, जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए 10 बेड बढ़ाए गए हैं। अब यहां 30 मरीज भर्ती हो सकेंगे। मंगलवार को 22 मरीज भर्ती थे।

Subscribe to my channel



