दक्षिण में नारायण की जगह लेना चाहते हैं कमल

ग्वालियर : दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से 2018 के आम विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह कांग्रेस के प्रवीण पाठक से महज 121 वोट से चुनाव हार गए थे और तब से कुशवाह गुमनामी की ज़िंदगी बिता रहे हैं । पार्टी के कार्यक्रमों में वे यदा कदा ही देखे जा रहे हैं, अपनी हार की टीस नारायण सिंह भुला नहीं पा रहे हैं और भुलाएँ भी कैसे क्योंकि ये टीस अपनों की ही दी हुई है । दरअसल पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता टिकिट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गई और मुकाबले को त्रिकोणीय तो बनाया ही ,भाजपा का सबसे बड़ा कारण बनकर भी उभरीं ।
पार्टी 2023 की तैयारियों में जुट गई है तो दावेदार भी अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हैं । 2023 में भाजपा एक बार फिर नारायण सिंह कुशवाह पर बाजी लगा सकती है लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी की नजरें दक्षिण विधानसभा क्षेत्र पर हैं । कमल 2023 में दक्षिण में कमल खिलाना चाहते हैं और वो भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहारे , कमल माखीजनी आजकल सिंधिया से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं, वे उनका कोई भी कार्यक्रम नहीं छोड़ते हैं । इसके अलावा कमल माखीजनी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के छोटे से छोटे कार्यक्रम में शरीक तो होते ही है साथ ही दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात भी कुछ ज्यादा ही कर रहे हैं । हालांकि शहर की इस सीट पर कई बड़े नेताओं की नज़र है और 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा में ही टिकिट के लिए जोर आजमाइश के बीच शीत युद्ध होगा जो कि दिलचस्प होगा ।

Subscribe to my channel



