CM हाउस घेरने पहुंचे कांग्रेसियों को रोका; वाटर कैनन के प्रेशर से बैरिकेड से गिरे जीतू पटवारी, जमकर हंगामा
कांग्रेसियों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. प्रदर्शन के बाद शहर में स्थिति तनावपूर्ण है. कांग्रेसियों पर पुलिस ने वॉटर कैनन चलाकर तितर-बितर किया. इस दौरान जीतू पटवारी वाटर कैनन के प्रेशर से बैरिकेड से गिर गए.

भोपाल में यूथ कांग्रेस ने एग्जाम में गड़बड़ी, पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को लेकर सीएम हाउस घेरने पहुंचे. सीएम हाउस घेरने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. बैरिकेड पर चढ़े जीतू पटवारी को निशाना बनाकर पुलिस ने वाटर कैनन मारी, जिससे वह नीचे गिर पड़े. इसके साथ ही एक अन्य युवा नेता को चोट आई है.
याद रखेंगे मोहन यादव की क्रूरता
जीतू पटवारी ने वाटर कैनन छोड़ने पर कहा- “मोहन यादव की ये क्रूरता याद रखी जाएगी! प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी और कांग्रेस के सभी सिपाही सरकार की इन हरकतों डरेंगे नहीं.” आंदोलन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव आदि शामिल हुए.

Subscribe to my channel



