ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशविशेष
बड़वानी कलेक्टर वर्मा ने की लोगों से मार्मिक अपील
जिले में हो रही वाहन दुर्घटनाओं से व्यथित हैं कलेक्टर

बड़वानी : जिले के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के लोगों खासकर युवाओं से एक मार्मिक अपील है, अपील जिले में हो रहीं लगातार वाहन दुर्घटनाओं को लेकर की है । उन्होंने अपनी अपील में कहा कि बड़वानी ज़िले में अनेक सड़क दुर्घटनाएँ प्रतिदिन हो रही है, देखने में आया है कि युवा वर्ग तथा अन्य लोग एक दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट के तीन से पाँच लोग तक वाहन चलाते हैं, अनेकों शराब के नशे में, तेज गति से तथा मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाते हुए ऐक्सिडेंट के कारण असमय मृत्यु को गले लगा रहे हैं।
मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि इस जीवन को यों ही व्यर्थ न गवाएँ, सावधानी से यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएँ, स्वयं को सुरक्षित रखें व अन्यों को भी सुरक्षित रहने दें।

Subscribe to my channel


