मध्य प्रदेशविशेष
कुपोषण से मुक्ति के लिए बड़वानी में नवाचार
कुपोषण से मुक्ति हेतु बड़वानी ज़िले में मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर आज किया गया नवाचार ।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के मुख्य आतिथ्य में आज बड़वानी ज़िला अस्पताल सहित ज़िले के समस्त 6 NRC केंद्रों पर “ मिशन बाल शक्ति “ अभियान प्रारम्भ किया गया। इसके तहत NRCकेंद्रों पर विगत 3 माहों में भर्ती रहे 0-5 वर्ष के लगभग 400 तहत कुपोषित बच्चों को 3 किग्रा ड्राई फ्रूट के लड्डू वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा पोषित इस योजना के लिए मैं सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. आशा करता हूँ कि इस अभिनव कार्यक्रम से बड़वानी में कुपोषण में कमी आएगी।

Subscribe to my channel



