महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस आधार कार्ड पंजीयन व अपडेट करने में सबसे आगे

ग्वालियर (आकाश कुशवाहा ) : जहां एक तरफ प्रशासन द्वारा आधार कार्ड पंजीयन व अपडेट करने के लिए पोस्ट ऑफिस महाराज बाड़ा न्यू कलेक्ट्रेट के अलावा शासकीय बैंकों में भी आधार कार्ड पंजीयन व अपडेट करने का कार्य शुरू किया गया है लेकिन आपको बता दें कि शासकीय बैंकों में भी आधार कार्ड पंजीयन एवं अपडेट का कार्य शुरू है लेकिन शासकीय बैंकों द्वारा आधार कार्ड पंजीयन एवं अपडेट ना करते हुए ग्वालियर की भोली भाली जनता को परेशान किया जाता है। बैंकों में आधार कार्ड बनाने बैठे बाबू द्वारा जनता को बताया जाता है कि अभी सरवर नहीं चल रहा है । सरवर का हवाला देकर भोली-भाली जनता को परेशान किया जाता है और महाराज बाड़ा पोस्ट ऑफिस के लिए रवाना कर देते हैं ,जिससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन जहां सारी बैंकों में सरवर का हवाला देकर जनता को परेशान किया जाता है लेकिन वही महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस में ऐसी कोई हवाला नहीं दिया जाता सुबह से शाम तक काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं सभी के आधार कार्ड पंजीयन अपडेट किए जाते हैं ।
पोस्ट मास्टर लश्कर एच ओ बृजेश शर्मा की रही सराहनीय भूमिका
महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस में संचालित आधार कार्ड सेंटर में पोस्ट मास्टर के सफल प्रयासों से ग्वालियर एवं चंबल संभाग में आधार कार्ड पंजीयन एवं आधार कार्ड अपडेट करने में कीर्तिमान स्थापित किया जिसका क्षेय पोस्ट मास्टर बृजेश शर्मा लश्कर एच ओ को जाता है ।

Subscribe to my channel



