सहायक संचालक ने किया आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण, चार समूहों के अनुबंध निरस्त
कलेक्टर शिवम वर्मा ने दिए थे जांच के निर्देश

श्योपुर ॥ ( रवि धाकड़) कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार रिशु सुमन सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती नंदनी मीणा एवं पर्यवेक्षक श्रीमती ममता व्यास के द्वारा आगनवाड़ी केंद्रों का संयुक्त भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र चंद्रपुर, फिलोजपुरा, के समूह के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर पर्याप्त व मीनू अनुसार खाना नाश्ता प्रदाय ना करने के कारण गुलाब स्व सहायता समूह का कार्य अनुबंध निरस्त कर उक्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्थानीय शंकर स्व सहायता समूह को खाना नाश्ता वितरण करने के लिए निर्देशित किया। आगनबाडी केन्द्र जाटखेडा ए और बी के निरीक्षण के दौरान आगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों का वजन लिया जा रहा था। इस आगनबाडी केन्द्र पर संबंधित समूह द्वारा भोजन उपलब्ध नही कराये जाने पर अनुबंध निरस्ती कार्यवाही की गई तथा स्थानीय समूह को भोजन प्रदाय करने के निर्देश दिये गये।
आंगनवाड़ी केंद्र टर्रामाफी पर रोशनी स्व सहायता समूह के द्वारा स्थानीय स्तर से खाना नाश्ता ना बनाते हुए अन्यत्र स्थान से खाना बनाकर आंगनवाड़ी केंद्र भेजा जा रहा था इस पर सहायक संचालक द्वारा रोशनी स्व सहायता समूह के अनुबंध को निरस्त कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को तदर्थ समिति के द्वारा खाना नाश्ता बनाए जाने हेतु निर्देशित किया
आगनवाड़ी केंद्र ददूनी में भ्रमण के दौरान खाना नाश्ता की स्थिति सही पाई इस केंद्र पर स्थानीय स्व सहायता समूह के द्वारा ही भोजन प्रदाय किया जा रहा है इसी प्रकार ग्रामीण 2 परियोजना के आगनवाड़ी केंद्र ढौंडपुर में सीडीपीओ श्री कैलाश राय द्वारा निरीक्षण किया गया यहां स्थानीय समूह द्वारा ताजा पका हुआ भोजन दिया जा रहा था, नयागांव आगनवाड़ी केंद्र पर स्थानीय समूह न होने से अनुबंध निरस्त की कार्यवाही की गई तथा स्थानीय समूह को भोजन प्रदाय करने के लिए निर्देशित किया।

Subscribe to my channel



