उत्साहित होकर अमिका गोयल ने लगवाया सुरक्षा कवच मुरैना –

जौरा निवासी कक्षा 10वीं की छात्रा कु. अमिका गोयल ने उत्साहित होकर कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। कु. अमिका गोयल ने बताया कि अब मैंने सुरक्षा कवच लगवा लिया है, अब मुझे कोरोना से खतरा नहीं होगा। प्रथम दिन 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को टीका लग रहा था, उस समय यह बात कु. अमिका गोयल ने कही। नील वर्ल्ड स्कूल की 16 वर्षीय छात्रा कु. अमिका गोयल ने कहा है कि देश, प्रदेश एवं मुरैना जिले में कोविड की प्रथम एवं द्वितीय लहर इतनी खतरनाक थी कि लोग काल-कल्पित हो रहे थे, उस दौरान मेरे परिवार के माता-पिता एवं अन्य सदस्यों ने वैक्सीन लगवाली थी, किंतु हम जैसे 18 वर्ष से कम आयु वाले लड़क-लड़कियां बिना वैक्सीन लगवाये, चिंतित हो रहे थे कि शायद कोविड हम जैसे बच्चों पर आक्रमण न कर दें। इसलिये माता-पिताओं ने हमें घर से बाहर नहीं जाने दिया, सदा शासन की गाइडलाइन का पालन करते रहना पड़ा। अब केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है। जिसमें 3 जनवरी से सभी स्कूलों में वैक्सीन लगवाने के लिये संदेश प्राप्त हुआ तो मन इतना प्रफुल्लित हुआ कि खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कु. अमिका गोयल ने कहा कि माता-पिता से अनुमति लेने के बाद मैं प्रातः 8 बजे स्कूल पहुंची और सबसे पहले मुझे सुरक्षा कवच (टीका) लगवाया गया। मैं. इतनी उसुकता थी कि अब कोविड मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मैंने अपने क्लास रूम के सभी छात्र-छात्राओं को ढ़ाढस बधाया और कहा कि मैंने सुरक्षा कवच लगवाया है, आप भी लगवाओ और तीसरी लहर से बचने के लिये जीवन को बचाओ।

Subscribe to my channel



