कॅरियर सेल के कार्यकर्ता की आर्ट देखकर मुग्ध हुए कलेक्टर श्री वर्मा
कलाकार धीरज सागोरे की हुई भूरि-भूरि प्रशंसा

बड़वानी : बहुत सुंदर चित्र बनाये गये हैं। यह आपका बहुत ही अच्छा हुनर है। आप अपनी इस कला को व्यावसायिक स्तर पर अपनाइये ताकि आप आय और प्रसिद्धी दोनों प्राप्त कर सकें। ये बातें शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा संचालित की गई अल्पावधि रोजगारोन्मुखी चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला में धीरज शैलेंद्र सागोरे द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए बड़वानी जिले के कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कहीं। उन्होंने राधा-कृष्ण की एक सुंदर पेंटिंग खरीदकर कलाकार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता ने कहा कि इस तरह की रचनात्मकता का कार्य कॅरियर सेल द्वारा ही किया जा सकता है। मुख्य प्रशिक्षक धीरज शैलेंद्र सागोरे की कला की कलेक्टर श्री वर्मा और अन्य उपस्थित प्रबुद्धजनों ने बहुत प्रशंसा की। कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, सलोनी शर्मा, किरण वर्मा, स्वाति यादव, अंकित काग, साक्षी परमार, उमा फूलमाली आदि ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला में पच्चीस प्रशिक्षुओं ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया था। आगे चलकर बड़ी संख्या में पेंटिंग बनाकर इसको कॅरियर सेल द्वारा व्यावसायिक तौर पर अपनाया जाएगा । कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया एवं सलोनी शर्मा ने बताया कि बड़वानी गौरव उत्सव के अंतर्गत 25 से 31 मई तक इन पेंटिंग्स की प्रदर्शनी और बिक्री का आयोजन स्टाॅल क्रमांक 41 एवं 42 पर की जाएगी। कलाकार धीरज सागोरे ने बताया कि प्रदर्शनी में उपलब्ध पेंटिंग्स में मधुबनी, मंडला, जामनी राॅय, कलमकारी, गोंड शैलियों में बनी राधा-कृष्ण, मोर, शिवाजी, शिव-पार्वती, श्रीनाथ जी, राजस्थानी ऊँट आदि की तस्वीरें हैं।


Subscribe to my channel



