पुस्तकों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है – विधायक पाठक

ग्वालियर : फिर एक प्रयास संस्था द्वारा रविवार को अपने निःशुल्क पुस्तकालय पर एक व्याख्यान सत्र आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में दक्षिण विधानसभा के विधायक प्रवीण पाठक जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी आनंद नारायण गोड़ जी द्वारा की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रवीण पाठक ने अपना उध्बोधन देते हुए कहा कि पुस्तकों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है और वह स्वयं देर रात तक पुस्तक पढ़ते हैं। संस्था के पुस्तकालय को देखकर उन्होने पुस्तकालय को और भी बेहतर बनाने के सुझाव दिए और साथ ही संस्था को एक स्मार्ट पुस्तकालय बनाने का विजन दिया। विधायक पाठक ने कहा कि संस्था यदि एक विशाल, व्यवस्थित और आधुनिक पुस्तकालय के निर्माण हेतु पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करना चाहती है तो मैं इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए तत्पर हूँ। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता क़र रहे आनंद नारायण गोड़ ने भी संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए आधुनिक पुस्तकालय के निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य अनिल शाक्य को बाहुबली मासिक सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सदस्य सचिन श्रीवास्तव ने और आभार प्रदर्शन राजकिशोर गौर ने किया।

Subscribe to my channel



