पुतला दहन कार्यक्रम के संबंध में पुलिस कार्यवाही स्थगित करने कांग्रेस ने की आईजी से मुलाकात

कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने आज कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ आईजी से मुलाकात कर NSUI कार्यकर्ताओ पर कार्यवाही नहीं किए जाने की माँग की । उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि हजीरा सब्जी मण्डी से गरीब असहयों दुकानदारों को हठाये जाने के विरोध में किये जा रहे प्रदशन एवं सब्जी मण्डी स्थल पर बैठे कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करने के विरोध में, एन.एस.यू.आई. द्वारा फूलबाण स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के बाहर धरना दिये जाने एवं पुतला दहन किये जाने के दौरान, पुलिस प्रशासन द्वारा पुतला छीनने के प्रयास के दौरान एस.आई. झुलस गये। एस. आई. के साथ हुई इस आकस्मिक घटना में, मेरी संवेदनाये है। लोकतंत्र में आये दिन विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यकम राजनैतिक दलों द्वारा किये जाते रहे है। पुतला दहन के दौरान कई बार जन प्रतिनिधियों के साथ भी गम्भीर हादसे होते रहे है। एस.आई. भी हादसे का शिकार हुये है। किसी षड़यंत्र या किसी द्वेष भावना से कोई कृत्य कांग्रेसजनों द्वारा नहीं किया गया। ऐसे प्रदर्शन भा.ज.पा. द्वारा विपक्ष में रहने के दौरान किये जाते रहे है। इसके बावजूद 20 से 25 वर्ष आयु के कार्यकर्ताओं के उपर धारा 307 की कार्यवाही की जाकर, नौजवानों के भविष्य को खराब करने की कार्यवाही पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है,जो उचित नही है। अतः मेरा आपसे आग्रह है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जाँच करवाकर प्रकरण को स्थणित किये जाने के निर्देश आपके स्तर से दिये जाने का अनुरोध है।


Subscribe to my channel



