JAH की व्यवस्थाएँ देख प्रभारी मंत्री ने की अधीक्षक डॉ धाकड़ की प्रशंसा

ग्वालियर प्रवास पर आए जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज कोविड-19 का अवलोकन किया । सबसे पहले मेडिकल कॉलेज से संबंधित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बने कोविड सेंटर का जायजा लेने के लिए पहुंचे , उसके बाद वे 1000 बिस्तर वाले अस्पताल में बने कोविड सेंटर को भी देखने पहुंचे, दोनों ही जगह चक्का चौबंद व्यवस्था देखकर प्रभारी मंत्री खुश हुए और उन्होंने जयारोग्य अस्पताल समूह के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ आर. के. एस. धाकड़ से पूरी स्थिति का ब्यौरा भी मांगा । जानकारी पाकर संतुष्ट हुए प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने डॉ. धाकड़ के कुशल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ धाकड़ के काम भी धाकड़ जैसे ही है । कोविड सेंटर के जायजा लेने के बाद प्रभारी मंत्री फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर भी पहुंचे थे , जहां जिला कलेक्टर और एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों को वैक्सीनेशन भी कराया । आपको बता दें कि डॉक्टर धाकड़ लगातार अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता और प्रबंधन के चलते जयारोग्य अस्पताल को संभालने में पूरी मेहनत से लगे हुए हैं पिछली कोरोना की दोनों लहरों में उन्होंने दिन रात मेहनत करके किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होने दे ते लगातार सरकार के जनप्रतिनिधि और जिले के प्रशासन से कोआर्डिनेशन बनाकर व्यवस्थाओं में लगे हैं ।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में होगी मरीजों की सर्जरी
दूसरी लहर में ऐसे कई लोगों की सर्जरी नहीं हो सकी थी जिन्हें कोरोना हो गया था लेकिन अब तीसरी लहर में इस परेशानी का सामना मरीजों को नहीं करना पड़ेगा । दूसरी लहर से सबक लेते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ धाकड़ ने बताया कि अब जिन लोगों को सर्जरी की आवश्यकता होगी उनको सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा । यहां कोरोना संक्रमित लोगों को भर्ती करके उनकी सर्जरी भी की जा सकती है । दरअसल हजार बिस्तर वाले अस्पताल के सी ब्लॉक में अभी ऑपरेशन थिएटर अंडर कंस्ट्रक्शन है इसीलिए वहां ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे में जरूरतमंद मरीजों को सुपर स्पेशलिटी में भर्ती करा कर सर्जरी कराने की व्यवस्था की जाएगी ।

Subscribe to my channel



