तो 2023 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे राज्यमंत्री राँठखेड़ा…?

पोहरी : 2023 के आम विधानसभा चुनाव होने में भले ही वक़्त हो लेकिन राजनैतिक तैयारियां अभी से जारी हैं । एक तरफ नए दावेदार जनता के बीच अपनी पैठ बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिटिंग एमएलए बचे एक साल में जन हितैषी बनने की भरपूर कोशिश में है । पोहरी विधानसभा के राजनैतिक गलियारों में एक चर्चा ने सहसा माहौल एक बार फिर गरमा दिया है । यह चर्चा कोई आम नहीं है बल्कि खास है जो कि बीते दिनों मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने एक सार्वजनिक मंच से दिया था,इसको लेकर अब सुगबुगाहट है कि राज्यमंत्री का चुनाव न लड़ना लगभग तय ही है ।
दरअसल मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने बीते दिनों एक कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए कहा था कि मैं अगला चुनाव नहीं लडूँगा, सुरेश राण्ठखेड़ा जो कहता है वो करता है, मैं आप लोगों से कह रहा हूँ कि मैं आपके पास वोट माँगने नहीं आऊँगा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राण्ठखेड़ा ने आगे कहा कि पोहरी का विकास सुनिश्चित है क्योंकि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुझे और पोहरी क्षेत्र की जनता से बहुत लाड़ प्यार है, मैंने उनसे जो भी माँगा उन्होंने कभी इंकार नहीं किया और लाड़ प्यार तो देश के नेता और हम सबके नेता केंद्रीय मंत्री महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पोहरी से बहुत है, जब शिव – ज्योति हैं तो पोहरी का विकास सुनिश्चित है ।
राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा इतना ही नहीं बल्कि आगे संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा सरकुला डैम को लेकर अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है, कि सरकुला के एक गेट खुल गया, दो गेट खुल गए । मैं उन लोगों को बताना चाहता हूँ कि डैम भी बनेगा और गेट भी खुलेंगे तब हम उनको दिखायेंगे कि देखो एक गेट खुला और ये दूसरा गेट भी खुला । उन्होंने आगे कहा कि सुरेश राण्ठखेड़ा जो कहता है वो करता है यदि डैम नहीं बना तो अगली बार मैं आपके पास वोट माँगने नहीं आऊँगा । उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आ जाता और डैम नहीं बनता फिर मैं वोट मांगने आता तब मैं भी उनकी बात से सहमत हो जाता लेकिन मैं आप लोगों को बताना चाहता हूँ कि डैम हर हाल में बनेगा और यदि डैम नहीं बना तो सुरेश राण्ठखेड़ा अगला चुनाव नहीं लड़ेगा ।
सरकुला डैम को लेकर कब हुए ट्रोल
बीते दिनों आई बाढ़ के समय सोशल मीडिया पर डैम को लेकर कटाक्ष किए गए कि सावधान ! सरकुला डैम फुल हो गया है इसके गेट खोले दिए गए हैं । “एक गेट खुला और ये दूसरा गेट भी खुला” ये ट्रेंड सोशल मीडिया पर उस समय खूब चला जब अंचल में हुई तेज बारिश ने तबाही मचाई हुई थी । तेज बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था, सड़कें बह गई थी तब राज्यमंत्री राँठखेड़ा के विरोधी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे थे उसके बाद ही एक कार्यक्रम में मामले पर बोलते हुए कहा था कि यदि सरकुला नहीं बना तो मैं अगला चुनाव नहीं लड़ूँगा ।
क्यों नहीं लड़ पाएंगे चुनाव..?
पोहरी विधानसभा की बहुप्रतीक्षित परियोजना सरकुला डैम सरकार द्वारा स्वीकृत हो गया है और स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और राज्यसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम बड़े नेताओं ने उसका भूमिपूजन भी किया था लेकिन कार्य की गति धीमी ही नहीं लेकिन कार्य ही बंद होने के कारण और कुछ विभागीय पेंच फंसने के कारण सरकुला डैम के बनने की उम्मीद फिलहाल कम ही है । निर्माण कार्य को लेकर पोहरी के पूर्व विधायक और पाठ्यपुस्तक निगम उपाध्यक्ष ( राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ) प्रहलाद भारती ने भी सवाल खड़े किए थे । यदि जनवरी 2023 में विधानसभा चुनाव हुए तो डैम का बनना नामुमकिन है तो क्या ऐसे में राँठखेड़ा अपने दिए बयान पर कायम रहेंगे या फिर राजनैतिक बयान मानकर चुनावी मैदान में होंगे । हो सकता है कि चुनाव नजदीक आते ही वोट बैंक की खातिर निर्माण कार्य दिखावे के लिए शुरू कर दिया जाएगा और उसके बाद फिर विभागीय खामियों का हवाला देकर कार्य ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ।

Subscribe to my channel



